अँधेरे कमरे से TV की चकाचौंध तक
Delhi | July 2018

Jyoti Mishra
News Anchor, India TV

Jyoti Mishra
News Anchor, India TV
बारे में:
ज़िन्दगी में सबका कोई passion या ख्वाब होता है कि कुछ करना है, पर उसे पूरा कैसे करें ? उस सपने पर टिके रहना और उसे पूरा करने के लिए एक जुनून और साहस चाहिए होता है| अगर आपके घर में आग लग जाए और आपके पास कुछ ना बचे तो आप क्या करेंगे ? जानिये आपकी tv screen पे रोज़ नयी खबरें लेकर आने वाली ज्योति मिश्रा जी की कहानी, कि कैसे एक समय था जब उनका घर जला दिया गया था और उनका सब कुछ तहस नहस हो गया था पर अपनी लगन और मेहनत से कैसे इस मुकाम पे पहुंची |
बड़े सपने देखना सबको आता है लेकिन उन सपनों को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता है | ज्योति मिश्रा ने बहुत छोटी उम्र से ही ज़िन्दगी में कठिनाइयों का सामना किया | ऐसा भी एक समय आया जब उनके घर की electricity काट दी गयी और उन्होंने कई साल लालटेन की रौशनी में अपनी पढ़ाई की | इन सब परिस्थितियों के चलते ज्योति ने सपने देखना नहीं छोड़ा और इन सपनों को साकार करने के लिए मेहनत करती गयी | उन्होंने बारहवीं के बाद mass communication का कोर्स किया और anchor बनने की उन्होंने ठान ली | कई channels में apply करने के बाद ज्योति को एक नौकरी मिली | अपने career के दौरान ज्योति ने कई चुनौतियों का सामना किया | पर हिम्मत नही छोड़ी डट कर सामना किया ज्योति का मानना है की DREAMS देखना बोहोत ज़रूरी है, आप तभी सफल हो सकते है जब आप दृढ़ निश्चय कर लें की आपके सपने क्या है, आपका passion क्या हैं |