अपनी निगाहें हमेशा निशाने पर रखो!
Patiala |October 2017

Anjum Moudgil
Rifle Shooter

Anjum Moudgil
Rifle Shooter
बारे में:
देश के लिए अब तक 20 इंटरनेशनल मेडल्स जीतने वाली अंजुम मोदगिल ने बताया की कैसे उन्होंने 15 साल की उम्र में राइफल उठाई और अपने 9 साल के शूटिंग के सफर में सीखा की किसी भी लक्ष्य को भेदने के लिए रास्ते में आने वाली नाकामयाबी से बिना डरे, उसपर लगे रहना चाहिए और एक दिन आपका निशाना नहीं चुकेगा। कैसे अपने मानसिक, शारीरिक और भावनाओं पर नियंत्रण पाकर लक्ष्य भेदा जा सकता है यह जानने के लिए देखें यह वीडियो।