अपने काम पर Focus कैसे करें?
Kanpur | April 2018

RJ Raghav
RJ,Radio City

RJ Raghav
RJ,Radio City
बारे में:
ग्वालियर के रहने वाले राघव आज कानपुर के प्रसिद्द रेडियो जॉकी हैं। रेडियो सिटी में काम कर के आज एक प्रसिद्द RJ बन चुके हैं। रायपुर के FM में काम करते वक़्त RJ राघव ने बेस्ट जॉक का अवार्ड भी जीता। राघव की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं थी। उन्होंने अपने जीवन में बहुत सी कठिनाइयां देखीं। पैसों की तंगी, घर में कमाने वाला कोई नहीं से लेकर बहुत कुछ लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कोशिश करते रहे। एक समय पर वो अपने काम में इतना व्यस्त हुए कि वे कब ऑडिशंस देते-देते रेडियो सिटी में RJ बन गए। उनकी लगन और मेहनत ने उन्हें उनका उचित मुकाम हासिल करा ही दिया। आज राघव अपने रेडियो शोज को रूल करते हैं और उनके फैंस उनसे बहुत प्यार करते हैं। इनकी प्रेरक कहानी जानने के लिए देखें यह जोश Talk।