आप भी बन सकते हैं NEERJA जितने बहादुर

Jalandhar | April 2018

Aneesh Bhanot

Brother, Neerja Bhanot

Aneesh Bhanot

Brother, Neerja Bhanot

बारे में:

नीरजा भनोट के भाई अनीश भनोट ने सुनाई अपनी जाबाज़ बहन की कहानी। नीरजा भनोट की कहानी पर बनाई गई फिल्म नीरजा जिसमें सोनम कपूर ने मुख्य किरदार निभाया था। अनीश ने बताया कि उनकी बहन सदैव एक प्रेरणा स्वरुप रही है। वह बचपन से ही एक संवेदनशील और महनती लड़की थी।

उनके पति के बुरे व्यवहार के कारण उनकी शादी टूट गई लेकिन नीरजा ने हार नहीं मानी और अपना मॉडलिंग करियर शुरू किया। पैन एम एयरवेज के इंटरव्यू और ट्रेनिंग के पहले एटेम्पट में ही वे सीनियर फ्लाइट लीड बनीं। हाईजैक में लोगों की जान बचाते हुए नीरजा ने अपने प्राण त्यागे। अनीश ने बताया कि नीरजा अन्याय कभी नहीं सहती थी और गलत का साथ नहीं देती थीं। साथ ही उनकी कहानी यह सन्देश देती है कि माँ-बाप को अपनी बेटियों का साथ सदैव देना चाहिए।