इन 4 Tips से मिल सकती है जीवन में सफलता
Delhi | October 2018

Rakesh Yadav
Educator, Rajiv Yadav Publication

Rakesh Yadav
Educator, Rajiv Yadav Publication
बारे में:
क्या आप भी ज़िन्दगी को अच्छा और बेहतरीन बनाना चाहते हैं ? क्या आप उसके लिए जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं ?और क्या आप ये सुनकर थक चुके हैं कि तुम ये नहीं कर सकते, तुम वो नहीं कर सकते? सफलता के साथ-साथ सुखी जीवन पाना कोई बहुत बड़ा पहाड़ चढ़ना नहीं है| बस लगन के साथ अगर जीवन को नियमितता से फॉलो करें तो कुछ भी असंभव नहीं| डॉक्टर राकेश यादव जी इस बात की एक मिसाल हैं कि ज़िन्दगी में कुछ भी असंभव नहीं जबतक आप उसको पाने के लिए कार्य करते रहते हैं| राकेश यादव जी उत्तर प्रदेश के एक छोटे से जिले के एक जॉइंट परिवार में पले बढे|
वह बचपन से ही काफी टैलेंटेड व् होशियार थे| उन्होंने जीवन में सब कुछ किया खेल कूद मज़ा पर अपनी पढाई के साथ कभी भी कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं किया| राकेश यादव जी ने 10 वीं में UP स्टेट पर टॉप किया उनको कई लोगों ने बोलै कि तुम ये नहीं कर सकते पर उन्होंने एक चीज़ में हमेशा विश्वास रखा कि अगर कुछ ठाना है तो उसे पूरी जान लगा के पूरा करेंगे| डॉक्टर राकेश यादव आज AIIMS में नियुक्त हैं और एक सुखी व् सफल जीवन जी रहे हैं| अपने जीवन के अनुभवों से राकेश यादव जी ज़िन्दगी में आगे बढ़ने व सफल होने के 4 बेहतरीन नुस्खे बता रहे हैं| जानिये कि कैसे आप जीवन की हर मुश्किल को पार कर एक सुखी व् सफल जिंदगी का संचालन कर सकते हैं| देखिये राकेश यादव जी का ये प्रेरणात्मकजोश टॉक और जानिये उनकी कहानी और उससे मिली सीख|