Indian Army के शहीदों के नाम लिखतें है ख़त
Vadodra | December 2017

Jitendra Singh
Security Guard

Jitendra Singh
Security Guard
बारे में:
जीतेन्द्र सिंह पिछले 17 सालों में शहीदों के परिवारों को 4000 चिट्ठियां लिख चुके हैं। उनका अपना खुद का शहीद संग्रहालय है जिसमें उन्होंने कारगिल वॉर से अब तक 40 ,000 शहीदों की जानकारी एकत्रित कर रखी है। जीतेन्द्र ने अपनी देशभक्ति पूर्ण बात-चीत के दौरान बताया की शहीदों के परिवारों को चिट्ठियों द्वारा दिल से शोक व्यक्त करना और उन्हें बताना की देश को उनके बेटों पर फ़क़्र है, यह भी एक तरीका है देश भक्ति का। देश भक्ति की इस मिसाल के बारे में और जानने के लिए इस वीडियो को देखें।