कैसे करें अपनी LIFE से CONFUSION को दूर?
Delhi | July 2018

Appurv Gupta
Stand Up Comedian
Appurv Gupta
Stand Up Comedian
बारे में:
“Confusion! हाँ आपने सही सुना, हम अक्सर confuse रहते हैं। आखिर ऐसा क्यों होता है की हम समय समय पर खुद को confuse पाते हैं। आखिर इसका इलाज क्या है , क्या confusion होना सही है?
वैसे तो confusion अनगिनत है , सवाल है की इसका solution क्या है? कैसे करें अपनी LIFE से CONFUSION को दूर?
गुप्ता जी जो की एक विख्यात comedian हैं इस जोश Talk में अपनी कहानी के माध्यम से बताते हैं की किस तरह वह भी अपनी life में confuse थे | इन्होनें अपनी schooling एक goverment स्कूल से करी पर इनको आगे का रास्ता नहीं समझ आ रहा था| फिर सभी की तरह इन्होनें IIT और engineering के लिए पढ़ाई करी, लेकिन वहाँ भी confusion ने इनका पीछा न छोड़ा| आखिर इन्होने काफी मेहनत के बाद अपनी speaking skills सुधारी और आज यह stand-up comedy के जाने माने कलाकार हैं|
”