कैसे करें अपने सपनों को पूरा
Mumbai | March 2018

Chaitanya Gavli
Co Founder, Quick Heal Tech

Chaitanya Gavli
Co Founder, Quick Heal Tech
बारे में:
क्या आपकी ज़िन्दगी का कोई लक्ष्य है? क्या उस लक्षयप्राप्ति में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है? ज़िन्दगी के सफर में काफी उतार चढाव आते हैं और हम स्वयं पर संदेह करके अपने सपनो को कुर्बान करदेते है जबकि हर इंसान को आत्मविश्वास(self confidence) रख कर ज़िन्दगी के जोखिमों को उठाते हुए अपनी सफलता के लिए सदैव कार्यरत रहना चाहिए और कभी आशा(hope) नहीं छोड़नी चाहिए|
आज के इस जोश टॉक में हमारे स्पीकर चैतन्य गवली (Chaitanya Gavali) अपनी ज़िन्दगी के कुछ अनुभव बांट रहे है| 26 वर्षीय चैतन्य गावली, कांदिवली, मुंबई से भारत की विश्व चैम्पियनशिप(World Championship) जीतने वाले एमएमए फाइटर (MMA Fighter) हैं। अनेकों अंतरराष्ट्रीय मिश्रित मार्शल आर्ट्स (एमएमए) (MMA Mixed Martial Arts) टूर्नामेंटों (tournament) में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद, वह Asia भर में भारत के सबसे भयंकर व् मशहूर (famous) फाइटर (fighter) में से एक के रूप में जाने जाते हैं।