कैसे दूर करी गाँव की सारी समस्याएँ?
Jaipur | January 2018

Shyam Sundar Paliwal
Sarpanch, Social Worker

Shyam Sundar Paliwal
Sarpanch, Social Worker
बारे में:
त्येक लड़की के जन्म पर 111 पेड़ लगाने वाली पिपलंत्री गांव की पंचायत बेटी बचाओ और हरयाली बढ़ाने का काम करती है। संघर्ष के सफर में सुविधाओं से दूर अपने गांव में पले-बढ़े पिपलंत्री गांव के माननिये सरपंच श्याम सुन्दर पालीवाल ने अपने गांव में रहकर ही देश व गांव का विकास कराने का निश्चय किया। उन्होंने अपने गांव में उस हर लड़की के जन्म होने पर 111 पेड़ लगाने की प्रथा शुरू की जिससे बेटियां भी बचने लगी और हरयाली भी बढ़ने लगी। अपने देश और गांव के लोगों के लिए समर्पण की इस प्रेरक मिसाल की कहानी सुनने के लिए देखें यह वीडियो