कैसे बदलें हर हार को जीत में

Delhi |September 2018

Ram Chandra Agarwal

Founder, Vishal Mega Mart

Ram Chandra Agarwal

Founder, Vishal Mega Mart

बारे में:

क्या आपने ज़िन्दगी में हार और कठिनाइयों का सामना किया है ? एक ऐसा पड़ाव सबके जीवन में आता है जब लगता है की इसके बाद success पाने की कोई आशा ही नहीं है| पर उस पड़ाव से उठकर आगे बढ़ने की हिम्मत हो तो सारे सपने मुकम्मल हो जाते है| ऐसे ही जज़्बे और जूनून की कहानी है Vishal Mega Mart के मालिक Ram Chandra जी की, जिन्होंने अपने बने बनाए business को बेच, ज़िन्दगी में 0 से शुरुवात करी | राम चंद्र अग्रवाल ने अपनी business journey की शुरुवात 300 रूपये से की| राम चंद्र, जन्म-जात polio के शिकार हैं, पर इस एक वजह को उन्होंने अपनी मंज़िल के सफर में आने नहीं दिया| राम चंद्र का हमेशा से एक ही सपना था कि कैसे अपने साथ साथ दूसरों की ज़िन्दगी बेहतर बनाएं| सफर में रुकावटें कई आईं, पर सभी मुश्किलों का सामना करने के बाद, अपने हिम्मत और जज़्बे से कोलकाता में एक छोटी सी दूकान से 2000 करोड़ का business, (Vishal Mega Mart) खड़ा किया| पर कुछ कमियों और गलतियों के वजह से उन्हें अपना Business बेचना पड़ा पर उन्होंने हार नहीं मानी और अपने सिद्धांतों को कभी नहीं छोड़ा|

Ram Chandra Agarwal ने दुबारा से business बनाया, V 2 Retail Ltd. नाम से| आज के समय में V2 Retail Ltd. India की पहली कंपनी है जिसके पूरे देश में 100 से भी अधिक stores हैं और जिसका टर्नओवर 1400 करोड़ में है| इनकी ये खाख से उठकर, आसमान की बुलंदियों तक पहुंचने की कहानी सभी के लिए एक सीख है कि अपने business को कैसे बेहतर बनाएं और अपनी हार से कैसे जीतना सीखें| Ram Chandra Agarwal आज भी 54 वर्ष की उम्र में fit हैं और अपने office में पहुंचने वाले पहले व्यक्ति होते हैं| Ram Chandra विश्वास करते हैं की यदि हम अपनी दिनचर्या (routine) व् व्यवहार (behaviour) में सामंजस्य रख कर उन्हें बेहतर बनाएं तो ज़िन्दगी में कुछ भी नामुमकिन नहीं है|