कैसे बदलें Failure को Success में
Delhi | July 2018

Vivek Chouksey
Doctor, Lady Harding Hospital

Vivek Chouksey
Doctor, Lady Harding Hospital
बारे में:
भारतीय डॉक्टरों के बीच डॉक्टर विवेक चोकसी एक जाना-पहचाना नाम है, जो फ़िलहाल दिल्ली के लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल के साथ जुड़े हुए हैं. शमशाबाद से 10 किलोमीटर दूर एक छोटे से गांव में पैदा हुए विवेक संघर्ष (struggle) और प्रेरणा (inspiration) की जीती-जागती मिसाल है. बचपन से ही जातिवाद का दंश झेल चुके डॉ. विवेक ज़िंदगी में कई बार इम्तेहान में फेल हुए हैं, पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी. वो गिर कर उठे और उठ कर लड़े.
उन्होंने अपने काम के ज़रिये न सिर्फ़ आलोचकों, बल्कि समाज के उस वर्ग के सवालों का जवाब दिया, जो हर मोड़ पर उनसे उनकी जाति को ले कर एक सवालिया निशान उठाता था. डॉ. विवेक का जीवन संघर्ष हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जिसे लगता है कि असफलताओं(failure) ने उनके जीवन में अपना घर बना लिया है.