कैसे बनाये Passion को Profession

Udaipur | January 2018

Priyansh Paliwal

Musician

Priyansh Paliwal

Musician

बारे में:

“देखिये कैसे Priyansh Paliwal ने passion को बनाया profession. उदयपुर से 25 साल के युवा Priyansh Paliwal एक कॉमर्स ग्रेजुएट और पत्रकारिता और जन संचार में मास्टर्स किए हुए एक उग्र singer हैं। वह उदयपुर-रोह के प्रसिद्ध बैंड के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। Priyansh Paliwal हमेशा से एक अच्छे स्तर के गायक बनना चाहते थे। उन्होंने अपने singing के passion को नहीं छोड़ा और singing में अपना career बनाया | इसी संघर्ष के दौरान वह twitter का प्रयोग करते रहे और Amitabh Bachchan की नज़रो में आये और उनसे प्रसंशा पायी| गायन की प्रोफेशनल ट्रेनिंग लिए बिना आज प्रियांश एक प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक बन चुके हैं और साथ ही उदयपुर की शान भी हैं। Priyansh Paliwal ने जोश talks में अपनी बेहत motivational कहानी सुनाई|