कैसे बना एक चौथी Fail उदयपुर का Egg king ?

Udaipur | January 2018

Jay Kumar

Founder, The Egg World

Jay Kumar

Founder, The Egg World

बारे में:

उदयपुर के “द एग वर्ल्ड” के संस्थापक जय कुमार मास्टर शेफ के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। एक लोरीवाला से आज उदयपुर के एग किंग के नाम से प्रसिद्द जय सर्वश्रेष्ठ व्यंजन बनाते हैं। अपने पिता से बस अंडे बनाना सीखा था और ज़्यादा पैसे ना होने के कारण उन्होंने खुद ही एक शुरुवात करी। उन्होंने अण्डों के अनेकों स्वादिष्ट व्यंजनों का आविष्कार किया। आज उनके एग वर्ल्ड नाम से रेस्टोरेंट भी है और वे भारत में बहुत से ऐसे रेस्टोरेंट खोलने का सपना रखते हैं। इनकी प्रेरक कहानी जानने के लिए देखें यह जोश Talk।