कैसे बना एक सफाई कर्मचारी सलमान का ट्रेनर
Mumbai | January 2018

Rakesh Udiyar
Fitness Trainer

Rakesh Udiyar
Fitness Trainer
बारे में:
बॉलीवुड फिटनेस ट्रेनर बन चुके राकेश उडियार आज कितनी ही मैगजीन्स और अखबारों की कहानियों में नज़र आते हैं। मुंबई लोकल्स में टॉफी बेचने से सलमान खान और आमिर खान के फिटनेस ट्रेनर बनने तक का राकेश का अत्तुलनिए सफर आसान नहीं था। पारिवारिक स्थितियां अच्छी ना होना, समय पर खाना ना मिलना और भी अन्य समस्याय हुआ करती थीं। राकेश ने इन परिस्थितियों से घबराय बिना एक जिम में झाड़ू वाले की नौकरी करते-करते जिम ट्रेनिंग के तरीके सीखे। कुछ महीनों तक जिम की नौकरी की तलाश करी लेकिन उन्हें कुछ हांसिल नहीं हुआ। फिर उन्होंने खुद ही लोगों को ट्रेन करना शुरू किया और आज वे बड़े-बड़े दिग्गज हस्तियों को फिटनेस की ट्रेनिंग देते हैं। इनकी प्रेरणादायक कहानी सुनने के लिए देखें यह वीडियो।