कैसे रोकें अपनी उम्र को बाधा बनने से ?
Jaipur | January 2018

Krishna & Anand Shekhawat
Swimmer, Adventurer

Krishna & Anand Shekhawat
Swimmer, Adventurer
बारे में:
घूमने का शौक रखने वाले 60 साल के आनंद सिंह शेखावत अपनी बुलेट से देश घूमने का सपना देखते हैं और पूरा भी कर रहे हैं। अपनी पत्नी कृष्णा शेखावत के साथ इन्होंने बुलेट से सोमनाथ, वैष्णो देवी, कुल्लू मनाली जैसी जगह घूम रखी हैं। आनंद एक समय पर रणजी लेवल पर क्रिकेट खेल चुके हैं। वे एक नेशनल लेवल के तैराक रह चुकें हैं और आज एक बिजनेस मैन हैं। आनंद की पत्नी एक राष्टीर्ये तैराक हैं। आनंद और उनकी पत्नी का मानना है कि शौक पूरा करने की कोई उम्र नहीं होती। इन दोनों की ज़िंदा दिल कहानी सुनने के लिए देखें यह जोश Talk।