कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता
Delhi | August 2018

Jai Prakash Choudhary
Secretary, Safai Sena,Delhi

Jai Prakash Choudhary
Secratery, Safai Sena,Delhi
बारे में:
क्या गरीबी आपको कामयाबी पाने से रोक रही है? सुनिए यह प्रेरणादायक जोश Talk और जानिये जय प्रकाश जी ने कैसे कूड़ा उठाने से कामयाबी तक का सफर तय किया | सबकी ज़िंदगी के हालात अलग होते है पर सबकी ज़िन्दगी का कोई न कोई लक्ष्य अवश्य होता है और होना भी चाहिए| बिना लक्ष्य की ज़िन्दगी बिना पहिये की गाडी के सामान है| जय प्रकाश, हमारे समाज के एक successful और respected इंसान है|
जय प्रकाश, बिहार के एक छोटे से गाँव से है| उनके परिवार की आर्थिक स्तिथि अच्छी न होने के कारण उन्होंने दिल्ली आके पैसे कमाने का सोचा| उनकी ज़िन्दगी का मेन उद्देश्य पैसे कमाना और अपने परिवार को आर्थिक सहायता देना था| जय प्रकाश ने दिल्ली आके बहुत सी ठोकरें खाई पर उन सबका सामना किया| वो कहते है ना जब उद्देश्य हो बड़ा तो सारी मुश्किलें तिनके की भाति लगने लगती है|
जय प्रकाश का जीवन संघर्षपूर्ण रहा| जय प्रकाश जब दिल्ली आए तो उन्हें 3 दिन फुटपाथ पर सोना पड़ा और तीन दिन तक खाना तक नहीं मिला पर उन्होंने हार नहीं मानी और जो भी काम मिला उसको किया| उन्होंने फल बेचे, ठेले लगाए, कूडा उठाया उनके मुताबिक कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, उसको देखने का नजरिया होना चाहिए बस| आज के समय में जय प्रकाश एक सम्मानित इंसान है जो की ना सिर्फ अपने परिवार के लिए बल्कि समाज व् पर्यावरण के लिए भी काम कर रहे है |