तुम्हारी हिम्मत तुम्हें हर मुकाम दिलाएगी
Kanpur | April 2018

Navjot Kaur Sidhu
Wrestler

Navjot Kaur Sidhu
Wrestler
बारे में:
पंजाब की बेटी नवजोत कौर जो भारत की प्रथम एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली महिला हैं। एक ऐसे शहर की रहने वाली जहाँ लड़कियों को बस चूला-चौका करने के लिए जाना जाता है, वहीँ से निकलकर नवजोत आज एक महिला रेसलर बनीं हैं। लोगों की सोच को करारा जवाब दिया है नवजोत के जज़्बे ने। अपने पिता और बहन की वजह से रेसलिंग में आई नवजोत अपने काम के लिए बहुत समर्पित हैं। समाज की और लोगों की सोच को नवजोत ने अपनी कुश्ती से हराया। समाज की रूढ़िवादी सोच पर पुर्नविरहां लगाती हुई नवजोत आज देश के लिए बहुत से मेडल्स ला चुकी हैं। इनका जज़्बा और हौसला ही है जिसके कारण आज उनके पिता का और देश का नाम रौशन हो रहा है। नवजोत ने यह साबित कर दिया कि लड़कियां किसी से कम नहीं होती। इनकी कहानी जानने के लिए देखें यह जोश Talk।