परेशानियों में भी कैसे रहे खुश?
Udaipur | January 2018

Shikha Sharma
Clinical Psychologist

Shikha Sharma
Clinical Psychologist
बारे में:
डॉ. शिखा शर्मा, उदयपुर की जानीमानी मानसिक चिकित्सक हैं। बचपन में स्कूल में फेल होने के बाद उन्होने बड़ी मुश्किल से स्कूलिंग करी। बचपन में डिस्लेक्सिया से पीड़ित थीं। एक समय पर उन्होंने खुद को समझाया कि उन्हें कुछ करना ही है, उन्होंने अपनी कमज़ोरियों से हार नहीं मानी। उन्हें खुद एक काउंसलिंग नहीं मिली और फिर वो खुद ही एक साइकोलोजिस्ट बनीं और आज बहुत से लोगों का ट्रीटमेंट करती हैं और एक प्रोफेसर भी हैं। इनकी प्रेरक कहानी जानने के लिए देखें यह जोश Talk ।