बिना PAISE के कैसे बनाये अपना BUSINESS?
Udaipur |January 2018

Manoj and Surendra
Founder, Millets of Mewar

Manoj and Surendra
Founder, Millets of Mewar
About:
मनोज और सुरेंद्र ने बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अपना बिज़नेस खुद खड़ा किआ और आज अंतर्राष्ट्रीय देशो से उनके पास ग्राहक आते है और उनकी सराहना करते है | उन्हें मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया में शामिल होने का अवसर भी मिल चूका है तथा अन्य अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में शामिल होकर उन्होंने अपने देश का नाम बढ़ाया है | मनोज और सुरेंद्र शिक्षांतर के छात्र थे और उन्होंने वही पे व्यवसायिक कलाएँ सीखी और अपने हुनर को एक पहचान दी | आज वो Millets of Mewar नाम का restaurant चलाते है और अपने खाने से लोगो का इलाज करने की कोशिश करते है