भारत में हो रहे RAPE का कौन है असली ज़िम्मेदार?
Mumbai |March 2018

Dipesh Tank
Social Worker, Take Her Back

Dipesh Tank
Social Worker, Take Her Back
About:
मुंबई की बस्तियों में पले-बढ़े दीपेश टैंक ने हमेशा अपनी माँ को काम करते देखा। अपने आस-पास उन्होंने बहुत सी बार औरतों के साथ आदमियों को बत्तमीज़ी करते देखा। समाज की बुराई को ख़तम करने के लिए उन्होंने पुलिस को शिकायत करके भी बताया लेकिन कोई बिना सबूत के मानता नहीं है। दीपेश ने फिर एचडी कैमरा वाला चश्मा लिया और उसमें रिकॉर्डिंग करके पुलिस को दिखाया और आज तक वे 140 आदमियों को पकड़वा चुके हैं। इनकी बेबाक कहानी जानने के लिए देखें यह जोश Talk।