me>

Failure to Success: My Journey of Clearing UPSC

Delhi |October 2018

Arunima Sinha

Mountain Climber

Arunima Sinha

Mountain Climber

About:

“अरुणिमा सिन्हा पहली भारतीय विकलांग हैं जिन्होंने एवेरेस्ट पर्वत की चढ़ाई करी। जब उनके आस पास परिजनों ने उन्हें कहा की ये असंभव है वे अपने लक्ष्य के प्रति सच्ची रही और असंभव भी संभव हो गया। अगर वह एक भीषण ट्रेन दुर्घटना में एक पैर नहीं खोती, तो वह कभी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई नहीं कर सकती। जब उस जगह जिसे “”””मौत का क्षेत्र”””” कहा जाता है, में अरुणिमा की प्राणवायु कम हो गयी – उन्होंने अपने संकल्प की गहराई को कम नहीं होने दिया।
इस वीडियो में वो सुनाती हैं विश्व के सबसे ऊँची चोटी से उनकी निजी लड़ाई की कहानी।