Cricket से ज़िन्दगी के life lessons
Delhi |November 2017

Ravneet Kler
Founder,Mac’s Cricket Club

Ravneet Kler
Founder,Mac’s Cricket Club
बारे में:
कैसे ज़िन्दगी का खेल, क्रिकेट में की गई स्ट्रैट बैटिंग(straight batting) से जीता जा सकता है, इसका तरीका बताने वाले रवनीत क्लेर जो की MAC ‘ s क्रिकेट क्लब के संस्थापक हैं। उन्होने बताया की कैसे 16 बच्चों की क्रिकेट टीम से करी शुरुवात और आज न जाने ही कितने बच्चों का कौशल निहार कर उन्हें काबिल बनाता हैं इनका क्लब। अपने जीवन में ऐसी ही प्रेरणा लाने के लिए देखें यह वीडियो। रवनीत कलेर जी का मानना है की क्रिकेट जैसे खेल के ज़रिये ज़िन्दगी को जीने की कला सीख सकते है| ज़िन्दगी जीने के तरीके व मोटिवेशन के लिए देखें ये जोश talk.