Jugad से बनाया गाँव में Aeroplane

Jalandhar April 2018

Kuldeep Taak

Paramotor Pilot

Kuldeep Taak

Paramotor Pilot

बारे में:

हरियाणा के हिसार में जन्में कुलदीप एक किसान के परिवार से हैं। कुलदीप भले ही ज़्यादा बड़े खानदान के नहीं थे लेकिन उनके सपने बहुत बड़े थे। कुलदीप एक पायलट बनना चाहते थे लेकिन उनके यहाँ इतने पैसे नहीं थे तो उनके पिता ने अपनी ज़मीनें बेच कर उन्हें पढ़ने भेजा। कुलदीप वहां अच्छे से पढाई ना कर सके और घर पर आ कर क्या बोलते इस डर से उन्होंने जुगाड़ से मोटरसाइकिल के इंजन से एक उड़ने वाला एयरोप्लेन बनाया जों एक आविष्कार से कम नहीं था। उनके इस हवाई जहाज ने उन्हें खूब चर्चित बना दिया। आज उनका अपना बिज़नेस है जहाँ वे खुद बने हुए हवाई जहाज बनाते हैं। इनकी प्रेरक कहानी जानने के लिए देखें यह जोश Talk।