Success के 3 सबसे Important Mantra

Delhi | November 2017

Kuljeet Singh

Creative Director-Atelier Theatre

Kuljeet Singh

Creative Director-Atelier Theatre

बारे में:

सफलता का असली मतलब क्या है? क्या सफलता का सबके लिए अलग-अलग माप दंड होता है?सफलता एक वो मंज़िल है जो महीनो, सालों की मेहनत और लगन का अंजाम होती है| सबको ज़िन्दगी में सफलता की चाह होती है पर सफलता असल में है क्या?यही बताने आज के हमारे स्पीकर कुलजीत सिंह जी अपने ज़िन्दगी के कुछ अनकहे किससे बताएंगे|

अटेलिएर थिएटर के डायरेक्टर एवं इंग्लिश लिटरेचर के प्रोफेसर कुलदीप सिंह ने कैसे कभी पैसों को सफलता नही समझा और निरंतरता के साथ काम करते हुए आज थिएटर में सफलता हांसिल कर चुके है और कहते हैं कि सफलता पैसे पाने में नहीं बल्कि काम को करने में मिली खुशी में होती है। कुलदीप सिंह ने अपनी ज़िन्दगी में कभी भी पैसे को सफलता से नहीं नापा| उन्होंने हमेशा पैसे को सफलता का बस एक पड़ाव माना पर कभी भी पैसे को सफलता के तुल्य नहीं रखा| कुलदीप सिंह का सफर थिएटर तक का काफी लम्बा सफर था | कुलदीप के कॉलेज के पहले साल में उन्होंने थिएटर जॉइन किया, उनका कॉलेज का पहला नाटक मुआवज़ा था|